Menu
blogid : 5208 postid : 131

७% DA बढ़ा गैस सिलेंडर फ्री हुआ ८० लाख सरकारी कर्मचारी की बल्ले बल्ले और……

हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान
  • 77 Posts
  • 48 Comments

क्या करेंगे ८० करोड़ लोग चूल्हा फूंकेंगे , असंगठित क्षेत्र के व किसी प्रकार रोजी रोटी का जुगाड़ करने वाले करोड़ों परिवार उनका जीवन और निम्न स्तर का हो जायेगा /
अब रेल किराया भी २५ % तक बढने वाला है / खाने पीने के दाम , ईधन के दाम के बाद रोजी रोटी के लिए सस्ती रेल का महगा होना आदमी की कमर तोड़ देगा / उधोगपति , बिजनेश व सरकारी कर्मचारी को तो सरकार किसी न किसी रूप में राहत दे देती है और लोग क्या करें /
यह सरकार अमीर -गरीब की खाई को और चौंडा करती जा रही है / एक सरकारी कर्मचारी की तनखाह १८००० हजार से १५०,००० लाख प्रति माह मिलती है वहीँ ८०% लोगों की आय २००० से ८००० प्रति माह है /
आज बाजार में ४० से १०० रूपये किलो से नीचे कोई भी सब्जी ,दाल रोटी नहीं है , जबकि उतने ही कीमत की चीजें बाज़ार से २००० रूपये पाने वाला और १५०,००० लाख रूपये पाने वाला समान रूप से खरीदते हैं क्या सरकार को नहीं दिखाई देता /
GDP ग्रोथ घटती है तब सरकार कर्मचारियों को राहत के नाम पर वेतन में इजाफा करती है क्या कभी GDP ग्रोथ बढने पर वेतन कम करती है / देश के नेता ,अधिकारी अपना वेतन बड़ा रहे हैं और लोगों का जीवन स्तर गिरा रहे हैं /
देश में कहाँ समानता का अधिकार है ज्यादा मेहनत करने वाला न ठीक से खा पा रहा है न इलाज करा पा रहा है वहीँ देश में ३६५ दिन में २०० दिन भी जो काम नहीं करते वे ऐश कर रहे हैं / यह सच्चाई है ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh