Menu
blogid : 5208 postid : 99

उत्तर प्रदेश धर्म निरपेक्ष – मुलायम और मुस्लिम

हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान
  • 77 Posts
  • 48 Comments

परोक्ष रूप से उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह ही मुख्य मंत्री हैं सिर्फ मुख्य चेहरा बदला हुआ है बांकी सब वही हैं जनता के विरोधी चेहरे /
सरकार बनाने मैं सभी वर्ग का सहयोग मिला पर सरकार बनने के बाद एक ही वर्ग की महिमा का गान हो रहा है /

लैपटॉप , टैबलेट , भत्ता , साइकिल , मुस्लिम लड़कियों को ३००००, आदि लम्बी फेहरिस्त / जैसे की मुस्लिम कब्रिस्तानो की चारदीवारी करवाना , मुस्लिमो को १८% आरक्षण , जेलों में बंद बेगुनाह मुस्लिमो को बाहर निकलना , मुख्य गुंडई नहीं होगी , …………..
क्या सपा सरकार केवल मुस्लिम वोटों से ही बनी है

१.सबसे मुख्य बात गुंडई बंद होगी पर सरकार बनने के पहले ही दिन से गुंडई शुरू हो गई ……
२. क्या जेलों में सिर्फ बेगुनाह मुस्लिम ही बंद है पर सारे हिन्दू गुनाहगार हैं
३. अभी हर विभाग में बिना आरक्षण के प्रचुर मात्रा में काबिल पढ़े लिखे मुस्लिम सरकारी कर्मचारी हैं जबकि गैर मुल्को में ऐसा नहीं है
4. क्या कब्रिस्तानो की ही जमीन पर कब्ज़ा होता है हिन्दू व् अन्य धर्मो के स्थानों पर चारदीवारी की जरूरत नहीं है
५. क्या मुस्लिमो में गरीब लड़कियां अन्य धर्मो की लड़कियां अमीर हैं ये ३०००० हजार रूपये क्या विदेश से आएंगे …..
६. उतर प्रदेश में गाँव में सबसे ज्यादा गैर मुस्लिम रहते है जिनके बच्चे मीलों पैदल पड़ने जाते है उनकी लड़कियों के पैरमें क्या पहिये
लगें हैं /
७. चुनाव से पहले कहा सबको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा , चुनाव बाद कहा ३५ साल से ऊपर वालों को मिलेगा जबकि १५% वोटर १८ से
३४ साल वाले को ठगा गया /
८. अब क्या संभव है की सभी को tablet capsule खिलाएंगे या lap Top per बनायेंगे /

संभव है मुलायम की आगे की पीढी विधायक भी न बन पायें क्यूंकि १०० साल बाद ७०० सौ साल पुराने लोग फिर से मुख्य मंत्री बन जाएँ/ उधर केंद्र सरकार की परिभाषा भी अजीब है यदि केवल हिन्दू वोट मांगे होते तो १५० सीट गारंटी से जीत जाती , जिसे गरीबी कीपरिभाषानहीं आती वह अब सरकार क्या चला पायेगा /
हिन्दुस्तानियों अभी संभल जाओ वर्ना जातिवाद , धर्मनिपेक्षता , पंथनिरपेक्षता , क्षेत्रवाद फिर उपनिवेशवाद बन जायेगा ……….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh