Menu
blogid : 5208 postid : 53

क्या पैसा सब कुछ है ?

हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान
  • 77 Posts
  • 48 Comments

यदि पैसा जीवन के लिए महत्वपूर्ण तो उससे कहीं ज्यादा इज्जत पैसा चला जाता है ,खर्च हो जाता है , खर्च करना ही पड़ता है परन्तु इज्जत को बरक़रार रखना पड़ता है । इज्जत गई तो वापस नहीं आती , बहुत से लोगों की सोंच है की जिनके पास पैसा होता है उनकी समाज में बहुत इज्जत होती है वो सब कुछ कर सकता है , हाँ यदि पैसे के साथ साथ उसके मन में दूसरों के लिए आदर , प्रेम व् सहनशीलता होती है तो वह सोने पे सुहागे का काम करती है । जिनको यह नहीं पता पैसे वाले अधर्मी ,दुराचारी व भ्रस्टाचारी को समाज में पीठ पीछे कितनी गलियां मिलती हैं , यदि पैसे से सब कुछ कर सकता तो आज , राजा, कनिमोरन मारन और न जाने कितने पैसे वाले ,इतना रुपया की आपका घर भर जाये फिर भी जगह कम पड़ जाये वो जेल में पड़े हुए हैं , दुनिया में भटक रहे हैं । पैसे से स्त्री खरीदी जा सकती है पर प्रेम नहीं , पैसे से मकान बनाया जा सकता है पर घर नहीं , पैसे से जीवन बचाया जा सकता है पर मौत नहीं , यदि पैसा ही सब कुछ होता तो बड़े बड़े सम्राटों की आज हस्ती न मिट गई होती । वर्तमान में पैसे वालों की गिनती होती है , भविष्य काल में भूल जाते है की भूत काल को , वही याद किये जाते हैं जो योगी , तपी, उपकारी , सच्चे समाजवादी , समाज को भविष्य की दिशा देने वाले , देश भक्त , विशाल ह्रदय वाले ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh